आतंकियों के खिलाफ भारत के द्वारा किया गया सर्जिकल स्ट्राइक इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। देश के कई क्रिकेटरों ने इसका जिक्र करते हुए भारतीय सेना के शौर्य को सराहा है। भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ हैशटैग के अपने ट्वीट में लिखा है। भारतीय सेना को सलाम, हमारे लड़कों ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया, जय हिंद।
Salute to Indian Army.
The boys have played really well.
Jai Hind.#SurgicalStrike— Virender Sehwag (@virendersehwag) 29 September 2016
टीम इंडिया के एक क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर डीजीएमओ के बयान को रीट्वीट किया है।
Statement by DGMO #IndianArmy on 29 Sep 16 pic.twitter.com/ckYOApWcHQ
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) 29 September 2016
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपने ट्वीट में इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की है।
@harbhajan_singh Indian Army… 💪💪
— #MSDday… (@MjViratian) 29 September 2016
भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। अफरीदी ने अपने ट्वीट में दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण रिश्तों की जरूरत बताई है।
शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय मुल्क है। क्यों हम इतना बड़ा कदम उठाए जब मसले बातचीत से भी हल किए जा सकते हैं। पाकिस्तान सभी मुल्कों के साथ मैत्रीपूर्ण रिश्ते चाहता है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जंग के दुष्प्रभाव के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि जब 2 पड़ोसी आपस में लड़ते हैं तो दोनों घरों में नुकसान होता है।
Pakistan is a peace loving nation,y talk abt extreme measures when things can be resolved through dialogues. Pakistan wants cordial 1/2
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) 29 September 2016
Relationship with all. When 2 neighbours fight both homes are effected. #sayno2war #pakistan #peace #india #neighbours
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) 29 September 2016
जबकि पाकिस्तान को शांतिप्रिय मुल्क बताने के बाद अफरीदी आलोचना से नहीं बच पाए हैं। कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान को शांतिप्रिय देश बताने को साल का सबसे बड़ा जोक करार दिया।