करीना कपूर ने सैफ के मैरिज प्रपोसल को दो बार ठुकराया था, पढ़े क्यों

0
करीना कपूर

बॉलीवुड के नवाबी कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान सैफीना के नाम से जाने जाते हैं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्‍म ‘टशन'(2008) की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा के साथ एक टॉक शो का हिस्सा बनीं और बेबो ने सैफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की।

इसे भी पढ़िए :  अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इस तरह एंजॉय कर रही हैं सोहा अली खान, देखें तस्वीर

शो के दौरान करीना ने बताया कि उन्होंने सैफ के मैरिज प्रपोसल को दो बार ठुकराया था। पहली बार जब वो पेरिस में थी तो पहले सैफ ने उन्हें रिट्ज होटल में प्रपोज़ किया और फिर नोट्रे डैम चर्च मेन। करीना ने कहा, ‘उन्होंने मुझे पेरिस में दो बार प्रपोज़ किया उनके पिता ने भी उनकी माँ को पेरिस में प्रपोज़ किया था जब वो इवनिंग इन पेरिस की शूटिंग कर रहीं थी। मगर नवाब अपने घुटनों पर नहीं बैठे।’

इसे भी पढ़िए :  बाबा सहगल का 'ट्रंप मेनिया' हुआ वायरल

करीना ने आगे कहा, ‘नहीं, यह बस उनकी इमेज बनीं हुई है पर वो ऐसे दूर दूर तक नहीं हैं| मुझे लगता है वो चार्मिंग हैं मगर वो अपने घुटनों पर नहीं बैठेंगे| हम रिट्ज होटल के बार पर थे। मुझे याद है मैंने ना कहा था और यह फिर एक बार हुआ, सेम ट्रिप और अब हम थे नोट्रे डैम चर्च में। मैंने उनसे कहा था कि मुझे इस बारे में बात नहीं करनीं क्यूंकि मैं अपने करियर की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही थी। मैंने उनसे फिर कहा कि मुझे दो कुछ दिन दो सोचने के लिए मगर, दो दिन बाद मैंने हाँ कह दी।’

इसे भी पढ़िए :  LEAKED! क्वांटिको-2 में प्रियंका चोपड़ा का को-स्टार के साथ इंटीमेट सीन, देखें वीडियो