जानिए इस बार रोहित के साथ कौन हिरोइन करेगी ‘गोलमाल’

0
आअ

सुपरहिट सीरिज ‘गोलमाल’ के चौथे पार्ट पर काम शुरू हो चुका है और इसी साल शूटिंग भी शुरू होने जा रही है। जी हां, अभी तक फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर अटकले लगाई जा रही थी की गोलमाल 4 में करीना की जगह कौन लेगा जिसके लिए दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को साइन करने की खबरें आ रही थी। और फाइनली सबको पछाड़ कर आलिया हो गई है फाइनल। आपको बता दे इस से पहले गोलमाल के तीनो पार्ट में करीना लीड़ एक्ट्रेस थी लेकिन प्रेगनेंट होने के कारण करीना गोलमाल 4 का हिस्सा नहीं होंगी।

इसे भी पढ़िए :  महेश भट्ट का 68वां जन्मदिन आज, जानें उनके जीवन से जुड़ी की कुछ खास बातें

स्पॉटबॉय वेबसाईट के मुताबिक रोहित ने आलिया के नाम पर मुहर लगा दी है। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर में शुरू होने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  तलाक के बाद फिर करीब आ रहे है रितिक और सुजैन!