केजरीवाल् को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि उपराज्यपाल ही दिल्ली के प्रशानिक प्रमुख है। इसलिए दिल्ली सरकार एलजी का हर आदेश मानने को बाध्य है। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि एलजी, दिल्ली सरकार का फ़ैसला मानने के लिए बाध्य नहीं हैं।ये फ़ैसला उस समय आया है जब केजरीवाल धर्मशाला में 10 दिन तक विपश्यना करने गए हुए हैं।आपको बता दे कि नजीब जंग और केजरीवाल के बीच काफ़ी दिनों से दिल्ली क वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। अधिकारों की इस लड़ाई से जुड़ी 9 याचिकाएं हाईकोर्ट में लंबित थीं।