बॉलीवुड के आइडल कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू आजकल काफी चर्चा में बने हुए हैं। और उनकी इन चर्चाओं की वजह है सिर्फ एक फोटो। जी हाँ हाल ही में सोहा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर हबी कुनाल खेमू के साथ काफी दिलचस्प फोटो शेयर की है। फ़ोटो में स्वीट कपल और भी ज़्यादा स्वीट लग रहा है। पिक्चर में दोनों एक दूसरे को लिप-टू-लिप किस कर रहे हैं। कुछ टाइम पहले खबरें आयी थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है, और ये कपल तलाक़ लेने की सोच रहा है, लेकिन ये फोटो शेयर कर सोहा ने ऐसी सभी खबरों पर विराम लगा दिया है।
A photo posted by Soha (@sakpataudi) on
सोहा और कुणाल ने लगभग दो साल लिव- इन- रिलेशनशिप में रहने के बाद 25 जनवरी 2015 को एक निजी समारोह में ब्याह रचाया था।