कंगना की आने वाली फिल्म ‘रंगून’ में उनके और शाहिद कपूर के बीच रोमांस की खूब चर्चायें हो रही हैं। कंगना ने भी खुद अपने इंटीमेट सींस को लेकर कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होने एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होने बाते कि उन्हें शाहिद को किस करते हुए किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
उन्होने शाहिद के साथ किस करने को सबसे बड़ी ट्रेजडी करार देते हुए कहा, “वैसे भी मुझे फिल्मों में अंतरंग सीन पसंद नहीं हैं। उन्हें शूट करना सबसे मुश्किल काम होता है। आपका किसी के साथ बेहद औपचारिक रिलेशन है और अचानक आपको उसी शख्स को किस करना पड़ जाता है।”
शाहिद के साथ किसिंग सीन के बारे में किए गए सवाल पर कंगना ने बताया, “एक तो शाहिद की बड़ी मूंछ वैसे ही इतनी डरावनी थी कि उन्हें देखकर मेरा उनके साथ किसिंग सीन करने का मन ही नहीं कर रहा था, लेकिन मेरी ट्रैजेडी केवल वहीं खत्म नहीं हुई। जब मैंने शाहिद से उनकी मूंछों को लेकर बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि वह उस पर वैक्स लगाते हैं और साथ में उनकी नाक भी बह रही है, जो उन मूंछों में ही भर जाती है।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर