दक्षिण अफ्रीकी का यह आदमी इन दिनों सुर्खियों में है इसकी वजह है इसका दावा। ये अपने आपको ईश्वर का दूत बताता है। अपने आपको ईश्वर का दूत बताने वाले इस शख्स ने अपने भक्तों के लिए चूहे मारने वाली दवाई के मिश्रण (Rattax)से एक खास दवाई बनाई। दवाई बनाकर अपने भक्तों में बांट दी जिसको खाने से पांच भक्तों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। हॉस्पिटल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद की कारवाई की जाएगी। फेसबुक पोस्ट में यह कहता है कि, ”यह घातक जहर की दवा पीना दिखाता है कि लोग उस पर कितना भरोसा करते है। हमें अपने विश्वास का दावा करने की जरुरत नहीं है क्योंकि हमें भरोसा है। जब कोई लड़का आठ साल तक Rattax का धूम्रपान करता है तो हम कौन होते हैं! मौत का हम पर कोई जोर नहीं है। ” अपना भाषण खत्म करने के बाद इसने Rattax को अपने भक्तों में बांटा। जिसके बाद भीड़ इसे पीने के लिए दौड़ पड़ी।
अगले पेज पर देखिए – जहरीला प्रसाद बांटने और पीने की तस्वीरें