नजरबंदी के बाद आतंकी हाफिज सईद पर पाक ने कसा और शिकंजा, देश छोड़ने पर भी लगाया प्रतिबंध

0
फोटो: साभार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर 2008 में हुए आतंकी हमलों के जिम्मेदार और जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद की नजरबंदी के बाद पाकिस्तान सरकार ने उसके खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए देश छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  सीमापार से आई युद्ध की चेतावनी, हाफिज सईद ने कहा 'जंग के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार'

खबरों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सरगना हाफिज का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल दिए हैं। इसके बाद अब हाफिज पाकिस्तान छोड़कर बाहर नहीं जा पाएगा। हाफिज के साथ-साथ उसके 37 आतंकवादी साथियों के भी देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  पाक में आतंकवाद के लिए हाफिज ने चीन को ठहराया जिम्मेदार, फिर हुआ शर्मिंदा!

गौरतलब है कि पाक ने हाफिज को 30 जनवरी को छह महीने के लिए नजरबंद कर दिया था। जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान ने यह कदम अमेरिकी ट्रंप प्रशासन के दबाव में उठाया है। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार ने इसके पीछे किसी विदेशी दबाव होने की बात को खारिज किया है।

इसे भी पढ़िए :  परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान को कमजोर बताया, कहा -जंग हुई तो हार जाएंगे हम

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse