पूरे एशिया देशों में फैल सकता है जीका वायरस: WHO

0
पूरे एशिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को आगाह किया है कि जीका संक्रमण पूरे एशिया में फैल सकता है। बीबीसी के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ की निदेशक मार्गरेट चान ने डब्ल्यूएचओ की सालाना क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विशेषज्ञ अभी भी विषाणु से निपटने के तरीके तलाश रहे हैं। आपको बता दे यह लाइलाज बीमारी पहले से ही अमेरीका महाद्वीप समेत एशिया के कई देशों में पहले ही पाव पसार चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप को अपना राष्ट्रपति नहीं मानते ये अमेरिकी, जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

फिलीपींस की राजधानी मनीला में डब्ल्यूएचओ की बैठक में उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से वैज्ञानिकों के पास बहुत से महत्वपूर्ण सवालों का जवाब अभी तक नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  आंखों में जीवित रह सकता है ज़ीका वायरस, रिसर्च में हुए कई खुलासे

क्या है जीका संक्रमण

यह बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है जो दिन या रात किसी भी समय काट सकते हैं। यह बीमारी हल्के प्रभाव डालता है लेकिन यह गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक है। इस बीमारी से गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे के मस्तिष्क का विकास रुक जाता है। इसकी चपेट में आए बच्चे का सिर सामान्य से छोटा रह जाता है, अविकसित दिमाग के साथ होता है।

इसे भी पढ़िए :  भारत आया ये खतरनाक वायरस, हजारों लोगों की ले चुका है जान, WHO ने भी की पुष्टि