नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संघीय अपराधों के मामले में 78 दोषियों की सजा माफ कर दी है। साथ ही 153 अन्य अपराधियों की सजा कम कर ली है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, इससे पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों को जीवनदान नहीं दिया है।
व्हाइट हाउस सलाहकार नील एगलस्टोन ने मंगलवार(20 दिसंबर) को बताया कि राष्ट्रपति के रूप में ओबामा ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक कुल 148 आरोपियों की सजा माफ की है। उन्होंने आजीवन कारावास की सजा काट रहे 395 अपराधियों सहित 1,176 लोगों की सजा कम भी की है।
आपको बता दें कि ओबामा अपने कार्यकाल के आखिरी महीनों में काफी तेजी से सजा कम करने को मंजूरी दे रहे हैं। उन्होंने नशीले पदार्थों के मामले में मुख्य रूप से आरोपियों को माफी देने के बजाए उनकी सजा कम करने पर ध्यान केंद्रित किया है।
अपराधियों की सजा माफ करने को एक अनूठी कहानी बताते हुए एगलस्टोन ने कहा कि माफी पाने वालों ने दोषी ठहराए जाने के बाद एक अनुकूल जीवन बिताया है और कानून का पालन किया है। उन्होंने एक अर्थपूर्ण तरीके में समुदाय को योगदान दिया है।