हैती में तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण 100 लोगों की मौत, अमेरिका में लाखों लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील

0
चक्रवात

कैरेबियाई देश में चक्रवात के से हर तरफ भारी तभाही मच गई है, भीषण तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण केवल हैती में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, ऐसे में तूफान के फ्लोरिडा में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट पर रह रहे करीब 30 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। फ्लोरिडा और पड़ोसी राज्यों में राजमार्ग पर लोगों की भीड़ तूफान से बचने के लिए देश के भीतरी हिस्सों में जा रही है। तूफान फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को कल फ्लोरिडा में आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी।हैती के गृहमंत्री फ्रांस्वा अनिक जोसेफ ने कहा कि कम से कम 108 लोग मारे गए हैं। इनमें से मारे गए 50 लोग एक ही शहर के थे और द्वीप के दक्षिण में ‘‘पूर्ण तबाही’’ की खबरें मिली हैं।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा ने एक दिन में 78 अपराधियों को दे दी माफी, 153 की सजा हुई कम

आपको बता दें कि देश के दक्षिणी-पश्चिम इलाकों से संपर्क कट चुका है और हैती से मिली ताज़ा तस्वीरों में ज़बरदस्त नुकसान हुआ है। कैरिबीयाई देशों में पिछले दशक में आए तूफ़ानों में मैथ्यू सबसे शक्तिशाली है। हैती और क्यूबा में अपना असर दिखाकर ये बहामास द्वीप में दस्तक दे चुका है।

इसे भी पढ़िए :  ऐसा अॉफिस जहां महिलाओं को रोज करनी पड़ती है बॉस को किस

91550798_0906b331-7897-41f1-9a0c-6d3ce36f60a4-1

लेकिन हैती में तूफान ने काफी नुकसान की खबरें हैं, जहां दक्षिण में एक शहर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इससे पहले हैती की नागरिक सुरक्षा सेवा की तरफ़ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 23 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन गुरुवार को दूरदराज़ के इलाकों में अधिकारियों के पहुंचने के बाद ये आंकड़ा सौ के करीब पहुंच गया।

इसे भी पढ़िए :  शरीफ ने छोड़ी शराफत! ईद पर भी बाज़ नही आए नवाज, फिर अलापा कश्मीर राग

800

पिएरे-लुईस ऑस्टिन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ” हैती के दक्षिणी इलाकों में लेस कायेस से तिब्यूरॉन तक तबाही मच गई है। हवाई सर्वेक्षण के दौरान ली गई तस्वीरों में जेरेमी शहर में कई सौ मकान ध्वस्त दिखाए दे रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में भी तूफान की आशंका को देखते राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इमरजेंसी का एलान कर दिया है।