नई दिल्ली: पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइल के घमासान के बीच पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जय-जयकार जारी है। टिवटर पर केजरीवाल के लिए बना हैशटैग टिवटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। हालांकि केजरीवाल का देश में जर्बदस्त विरोध हो रहा है। इसके साथ ही एक नया विवाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खून की दलाली वाला बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत क्या मांग लिया पाकिस्तान के लोग उनको दिल और दिमाग से उतारने को तैयार ही नहीं है। उनकी हीरोगीरी पाकिस्तान में ऐसी चल पड़ी है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रही है।
पाकिस्तान में टिवटर पर इन दिनों केजरीवाल के चर्चे हैं। हैशटैग ‘पाक स्टैंड्स विद केजरीवाल’ टिवटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। केजरीवाल पर भारत में जबर्दस्त हमले हो रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान में लोग केजरीवाल के बयान से खासे खुश नज़र आ रहे हैं। फूल बरस रहे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- ट्विटर पर क्या केजरीवाल को किसने क्या कहा