केजरीवाल के खिलाफ ट्विटर पर लोगों का रिएक्शन:
एक टिवटर यूजर्स ने लिखा ‘अगर पाकिस्तान में चुनाव हो जाए तो आप को नवाज शरीफ, इमरान खान से ज्यादा सीटें मिल जाएंगी।’ किसी ने केजरीवाल के सिर पर पाकिस्तानी निशान वाली टोपी पहना दी है तो किसी ने उन्हें हाफिज सईद का लुक दे दिया है, कोई उन्हें पाकिस्तानी सेना के चीफ राहिल शरीफ के तौर पर पेश कर रहा है।
Stand with this courageous 😂#PakStandsWithKejriwal pic.twitter.com/Lnc2tgPi60
— Mariam Ellahi (@ellahi_ARY) October 6, 2016