कोका-कोला और पेप्सि ने गुरुवार को कहा कि उनके सॉफ्ट ड्रिंक्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन एक संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कोका-कोला और पेप्सिको के पांच प्रॉडक्ट्स की पेट बोतल में टॉक्सिन होने का दावा किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग्स टेक्निकल अडवाइजरी बोर्ड (DTAB) ने पेप्सी, कोका-कोला, 7अप, माउंटेन ड्यू और स्प्राइट के पेट बोतलों से लिए सैंपल्स में पांच अलग-अलग तरह के टॉक्सिन (जहरीले तत्व) पाए गए थे। कोका-कोला और पेप्सिको ने इन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सभी प्रॉडक्ट्स पूरी तरह सेफ हैं।
पेप्सिको के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें इस जांच की कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली है। जांच की मेथडॉलजी समझने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं।’ वहीं कोका-कोला के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे सभी प्रॉडक्ट्स फूड सेफ्टी के रूल्स को फॉलो करते हैं। हमारे सभी प्रॉडक्ट्स पूरी तरह से सेफ हैं। पेट पैकेजिंग का इस्तेमाल हम पूरे दुनिया में करते हैं।