पीएम मोदी पर ‘जवानों के खून की दलाली’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने उन्हें मानसिक दिवालियापन का शिकार बताया है।
बीजेपी महासचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘यह बेहद शर्मनाक है। ऐसी टिप्पणियां राहुल गांधी का मानसिक दिवालियापन बयां करती हैं। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना और प्रधानमंत्री की हर ओर तारीफ हो रही है। मोदी के फैसले के लिए उनकी सराहना हो रही है और यह बात राहुल पचा नहीं पा रहे हैं। राहुल गांधी हताश हैं।’
पार्टी के एक और राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘उनकी (राहुल गांधी) टिप्पणियां भारतीय राजनीति में बेहद निचले स्तर की हैं। यह न केवल निंदनीय है, बल्कि आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष की ओर से आई एक गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी है। सर्जिकल स्ट्राइक नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर हुई लेकिन राहुल गांधी ने तो अपनी ही पार्टी पर सर्जिकल स्ट्राइक कर डाला।’
अगले पेज पर पढ़ें बीजेपी के अन्य नेताओं ने पलटवार में क्या कहा