पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा हम सब जानते हैं कि वो अपरिपक्व हैं, लेकिन अपने इस बयान से उन्होने सबके सामने ये बात साबित कर दी है। उन्होने कहा, राहुल का ये बयान वही करेगा, जो सोनिया गांधी के ‘मौत के सौदागर’ ने उनके लिए किया था।
We all knew Rahul Gandhi was immature ..but today the “Degree” of immaturity became clear!!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 6, 2016
“खून की दलाली” will do to Sh Rahul Gandhi ,what “मौत का सौदागर” did to Smt Sonia Gandhi !!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 6, 2016
साथ ही श्रीकांत शर्मा ने राहुल की किसान यात्रा को भी ‘फ्लॉप ड्रामा’ बताया। गौरतलब है कि राहुल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिक स्ट्राइक की है, उनके खून के पीछे आप छुपे हैं। उनकी आप दलाली कर रहे हो। यह बिलकुल गलत है।’