शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं। नोटबंदी पर हमला बोलते हुए उद्धव ने कहा कि 4 महीने में 15 लाख लोग बेरोजगार हो गए। नौकरियां छूट गईं। जिन्होंने नौकरी गंवाई, उनकी दाल-रोटी की व्यवस्था है क्या ? पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, जब शरद पवार केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो वह शिवसेना ही थी जिसने सबसे पहले किसानों के कर्ज माफी के लिए आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा, किसानों की आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र दुर्भाग्य से अब भी टॉप पर है। यह वह क्षेत्र नहीं है जहां हमारे राज्य को शीर्ष पर होना चाहिए था।