गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति को अज़ान से होती है दिक्कत

0
suchitra-krishnamoorthi
गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति को अज़ान से होती है दिक्कत

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बाद अब अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति द्वारा अज़ान को लेकर टिप्पणी की गई है। सुचित्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अज़ान को लेकर टिप्पणी की थी। गायिका ने लिखा था सुबह 4.45 पर घर पहुंची हूं और अज़ान की आवाज़ से मेरे कान फट रहे है। इससे ज्यादा बेवकूफू तो कोई हो ही नहीं सकती है जिसमें किसी पर जबरदस्ती कट्टर तरीके से धार्मिकता थोपी जाती है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान लॉन्च करेंगे आशा पारेख की ऑटोबायॉग्रफी
Click here to read more>>
Source: hindi news18