सीएजी की रिपोर्ट में भारतीय रेलवे को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं,सीएजी ने एक और खुलासा किया है जिसके मुताबिक सुपरफास्ट ट्रेन ज्यादातर समय लेट रहती है। सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उत्तर मध्य रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे ने सुपरफास्ट चार्ज के रूप में यात्रियों से 11.17 करोड़ रुपये वसूले हैं, लेकिन उनमें से कुछ सुपरफास्ट ट्रेन 95 प्रतिशत से ज्यादा समय अपने गंतव्य स्थानों पर देर से पहुंचती है। रेलवे बोर्ड के अनुसार, 55 किलोमीटर की औसत स्पीड या उससे ज्यादा की कैटगरी वाली ट्रेनें सुपरफास्ट ट्रेन में आती हैं।