नई दिल्ली। पूर्व विदेश राज्य मंत्री और मुस्लिम लीग से सांसद ई अहमद के निधन के बावजूद बजट पेश करने को लेकर केंद्र सरकार घिरती नजर आ रही है। शुक्रवार(3 फरवरी) को विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इस मामले पर हंगामा शुरू कर दिया। सरकार पर वरिष्ठ नेता के अपमान का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इस मामले में जांच की भी मांग की है।
गौरतलब है कि ई अहमद को मंगलवार(31 जनवरी) को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद मंगलवार देर रात अहमद का निधन हो गया। वे 78 साल के थे।
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई है। विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर वरिष्ठ नेता के अपमान का आरोप लगाया है। साथ ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रशासन के बर्ताव पर भी सवाल उठाए गए। इस मसले पर कांग्रेस ने संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें