पहले पैन कार्ड बनवाना इंसान के लिए काफी टेढ़ी खीर थी। वहीं इसे बनवाने में कई बार हफ्ते से भी ज्यादा वक्त लगता था। लेकिन अब सिर्फ 3 दिन के भीतर ही आपका पैन कार्ड बन जाएगा। कॉरपोरेट्स को यह सिर्फ एक दिन में जारी हो जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स के दायरे में लाने की कोशिश के तहत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने यह कदम उठाया है। इस सुविधा के बाद पैन कार्ड बनवाना बेहद आसान हो जाएगा जिसमें काफी कम वक्त लगेगा।
जी न्यूज़ की खबर के मुताबिक (सीबीडीटी) के चेयरमैन अतुलेश जिंदल के मुताबिक कारोबारियों को अब एक दिन में टैन नंबर लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। कारोबारी अब डिजिटल सिग्नेचर के जरिए टैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आम लोगों का पैन कार्ड आधार नंबर के जरिए तुरंत वेरिफाई कर लिया जाएगा, जिसके बाद आम लोगों को यह सिर्फ 3 से 4 दिन के भीतर मिल जाएगा।
अभी पैन कार्ड बनवाने में 15 से 20 दिन का वक्त लगता है। अब एनएसडीएल और यूटीआईएसएल की वेबसाइट पर पैन नंबर के लिए आवेदन देने पर उसे आधार नंबर के जरिए वेरिफाई किया जा सकेगा। ऐसा करने से समय की बचत होगी और आवेदकों को उनका पैन नंबर जल्द से जल्द मिल सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक गौर हो कि देश भर के लाखों लोगों ने एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवा रखे हैं। एक अभियान के तहत पूरे देश में अब तक में 11 लाख फर्जी पैन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं।