निशानेबाज़ हिना सिद्धू के फैसले को ईरान में भी मिली सराहाना, सोशल मीडिया पर भी समर्थन

0
निशानेबाज़ हिना सिद्धू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय महिला निशानेबाज़ हिना सिद्धू द्वारा हिजाब पहनने का विरोध करते हुए ईरान न जाने के फैसले को ईरान की जनता ने खूब सराहा है, व सोशल मीडिया पर भी हिना को काफी समर्थन मिल रहा है।

ईरान के धर्म के मुताबिक सभी महिला खिलाड़ियों को हिजाब पहनना पड़ता है लेकिन हिना ने इसका विरोध करते हुए वहां होने वाली एशियन एयर गन शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने का फ़ैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलंपिक- शूटिंग में निशाना चूका, बाहर हुईं हिना

हिना के इस फ़ैसले ने ईरान की सोशल मीडिया पर हिजाब से जुड़े ‘पक्षपाती क़ानून’ को लेकर चर्चा शुरू करा दी है। ज़्यादातर लोग हिना के इस फ़ैसले की तारीफ़ कर रहे हैं। इससे जुड़ी ज़्यादातर प्रतिक्रिया फेसबुक पेज ‘माई स्टेल्थी फ्रीडम’ और तग़ातो पर देखने को मिल रही है। माई स्टेल्थी फ्रीडम पेज पर पिस्टल चलाते हुए हिना की तस्वीर लगाई गई है, जिसमें उन्होंने कोई हिजाब नहीं पहना है। साथ में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तस्वीर है, जिन्होंने सिर से पैर तक ख़ुद को ढंक रखा है। उनकी ये तस्वीर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाक़ात की है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने कहा सत्ता में चूर है मोदी सरकार, इसलिए कर रही है ऐसे काम

_92162464_fbhina-1

अगली स्लाइड में पढ़े हिना के समर्थन में किये गए पोस्ट।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse