नई दिल्ली। प्रसिद्ध क्रिकेटर और बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को बीजेपी से नाता तोड़ लिया। इससे पहले सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया गया है। ख़बर है कि सिद्धू जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारीक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन उनकी पत्नी और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत कौर ने कहा है कि, बीजेपी से इस्तीफे के बाद उनके पास सिर्फ
आम आदमी पार्टी ही एक रास्ता है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि देर सवेर सिद्धू आम आमदी पार्टी में शामिल होेंगे ही।
आम आमदी में शामिल होने जा रहे सिद्धू ने इससे पहले दिल्ली चुनाव में पार्टी पर जमकर निशाना साधा था, सिद्धू ने पार्टी के नेताओं को क्या कहा था
देखें वीडियो (सौजन्य-एबीपी न्यूज)