नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए 45 हज़ार करोड़ रुपये के टेलीकॉम घोटाले का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पार्टी मोदी पर पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता सूरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि ‘पीएम मोदी का ना खाउंगा, ना खाने दूंगा का वाक्य एक और झूठे वादे में तब्दील हो गया।व्यापम से लेकर पनामा, कोयला और पीडीएस घोटाले से पता चलता है कि मोदी सरकार घोटालों से भरी हुई है। मोदी सरकार 45 हज़ार करोड़ रुपये के टेलीकॉम घोटाले को छिपाने की कोशिश कर रही है।पीएम मोदी अपने बिजनेसमैन दोस्तों की मदद कर रहे हैं’।सूरजेवाला ने आगे कहा कि ‘कैग ने इस बात को स्पष्ट किया है। इस सौदे से सरकारी खजाने को सीधा नुकसान पहुंचा है।नतीज़ा स्पष्ट है कि पूंजीपतियों की नीतियों पर चलने वाली पूंजीपति सरकार अपने मुठ्ठी भर पूंजीपतियों मित्रों की मदद कर रही है। मोदी सरकार छ टेलीकॉम कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए उन पर बकाया राशि की वसूली या जुर्माना ठोंकने की बजाय उन्हे बचाने में जुटी है।’सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि ‘ये 45 हज़ार करोड़ का स्कैम है। मोदी जी आधा सच बोलते हैं। वह कहते हैं कि मैं न खाता हूं और ना खाने देता हूं।सच्चाई यह है कि वह करोड़ों से कम नहीं खाते और मेहनत करने वालों को चैन से खाने नहीं देते’।