एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने आतंक के पनाहगार पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेताया है। नायडू ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसका कोई धर्म नहीं होता। हमारे पड़ोसियों को समझना चाहिए कि आतंकवाद को बढ़ाना देने से कोई मदद नहीं मिलने वाली है। ना तो ये किसी समस्या का समाधान है। उन्हें याद रखना चाहिए कि 1971 में क्या हुआ था।