बीजेपी नेताओं ने पाकिस्तान को एटम बम की धमकी दी है।पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों और नेताओंको हिदायत दी थी कि वो सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान और एटम् बम के मुद्दे पर सोच समझ कर बोलें या ना बोलें, लेकिन मोदी के मंत्री और नेत उनकी इस हिदायत को मानने के मूड में नहीं दिख रहें।उत्तरप्रदेश के लखनऊ और आगरा में कल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दो रैलियां हुईं। उनमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सम्मानित किया गया। दोनों ही कार्यक्रम में पर्रिकर ने ‘मर्यादा’ का ध्यान रखकर सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में ज्यादा बताने से मना कर दिया। लेकिन बीजेपी पार्टी के बाकी नेता पाकिस्तान को धमकी देने ने नहीं चूके। इन धमकियों में परमाणु बम के इस्तेमाल की बातें भी कही गई थीं। कार्यक्रम में बीजेपी के यूपी राज्य के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पाकिस्तान को धमकी दी कि या तो वह अपने ढंग सुधार ले वर्ना पाकिस्तान में भी तिरंगा झंडा फहरता देखने के लिए तैयार हो जाए। मोर्य ने कहा, ‘125 करोड़ की जनता को भारत की सेना पर पूरा भरोसा है और पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि जो तिरंगा कश्मीर और दिल्ली में फहरा रहा है, अगर पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो हमारी सेना यह तिरंगा इस्लामाबाद में भी फहरा देगी।’
अगले पेज पढ़िए – किसने दी पाक को परमाणु बम की धमकी