रिपोर्ट के मुताबिक, पाक के आंतरिक मंत्रालय ने सभी प्रांतीय सरकारों और जांच एजेंसी को एक लेटर भेजा है, जिसमें हाफिज सहित 38 लोगों के नाम शामिल हैं। ये सभी लोग जमात उद दावा और लश्कर से जुड़े हुए बताए गए हैं। इनमें से किसी को भी पाक से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
आपको बाते दें कि ईसीएल में डाले गए लोगों के देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध होता है। कुछ दिनों पहले एक खबर प्रकाशित करने को लेकर पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ में पत्रकार सिरिल अलमिदा का नाम भी इस सूची में डाल दिया गया था, जिसके बाद विश्वभर में पाक सरकार की निंदा हुई थी।
आगे पढ़ें, हाफिज ने वीडियो जारी कर PM मोदी और ट्रंप पर बोला हमला































































