अमेरिका में एक व्यक्ति अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को अपनी बाहों में लेकर एक राजमार्ग पुल से छलांग लगा दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई लेकिन उसके दोनों बेटे 100 फुट की उंचाई से गिरने के बाद भी जीवित बच गये और संभावना है कि दोनों पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।राज्य की पुलिस ने बताया कि जॉन स्पीन्केन एक वर्ष और तीन वर्ष के अपने बेटों को लेकर सोमवार की रात को वानाके के पुल से छलांग लगा दी। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
पेकुआननोक टाउनशिप के पुलिस कैप्टन क्रिस्टोफर देप्यूयट ने कल बताया, ‘‘यह बात तो तय है कि अधिकारियों को बच्चों का जीवित मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं।’’ स्पीन्केन के इस कार्य से यह विश्वास नहीं होता कि यह वही मुस्कुराता हुआ व्यक्ति है जिसने सोशल मीडिया पर पिता बनने के अनुभव को ‘‘दुनिया का सबसे अच्छा अनुभव’’ बताया था।
अगले पेज पर पढ़िए- सोशल मीडिया पर लिखा था ‘क्या पता कब आखिरी सांस लेंगे