अखिलेश के एक और करीबी पवन पांडे को चाचा ने किया बाहर

0
अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मे चाचा-भतीजे के दो खेमों में बंटी समाजवादी पार्टी में जंग जारी है। बुधवार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खास आशू मलिक पर थप्पड़ मारने के आरोपी अखिलेश के मंत्री पवन पांडे को पार्टी से निकाल दिया गया। पवन पांडे को अखिलेश का बेहद करीबी माना जाता है। बता दें कि समाजवादी पार्टी की महाबैठक के आखिर में अखिलेश ने उनके खिलाफ खबर छपवाने का जिक्र करते हुए आशू मलिक का जिक्र किया था। इस दौरान उनकी चाचा शिवपाल से भी नोकझोंक हुई थी। इस घटना के ठीक बाद आशू मलिक ने आरोप लगाया था कि मंत्री पवन पांडेय ने अखिलेश के आवास पर उनको थप्पड़ मारे। आशू मलिक ने इस घटना की शिकायत मुलायम से की थी।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम के बेटे प्रतीक की महंगी कार को बीजेपी ने बनाया सियासी हथियार, कहा 'लैंबोर्गिनी पर सवार समाजवाद'

परिवार और पार्टी में सबकुछ ठीक बताने वाले मुलायम ने बुधवार को पवन पांडे की पार्टी से 6 साल के लिए छुट्टी कर दी। शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन पांडे को पार्टी से निकालने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘आशू मलिक के साथ मारपीट, थक्कामुक्की और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण मंत्री पवन पांडेय को छह साल के लिए समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि पांडेय को मंत्रिमंडल से बाहर करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है।

इसे भी पढ़िए :  LIVE: सुल्तानपुर में मोदी पर अखिलेश ने साधा निशाना,कहा- PM बताएं अच्छे दिन कहां हैं?

उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी की कलह के सवालों पर उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार में कोई विवाद नहीं है। वह वही काम करेंगे, जो नेताजी कहेंगे। बता दें कि पवन पांडे अखिलेश यादव की यंग ब्रिगेड के मेंबर हैं। वह अयोध्या सीट पर बीजेपी को हरा कर विधायक बने हैं।

इसे भी पढ़िए :  बाल-बाल बचे राहुल-अखिलेश, इलाहाबाद में मंच गिरा, देखें वीडियो