492 परमाणु बम बना सकता है भारत- पाकिस्तान

0
परमाणु बम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान के एक थिंक टैंक की ओर से यह दावा किया गया है कि भारत के पास इतनी क्षमता है कि वह 492 परमाणु बम बना सकता है। इंस्टिट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज इस्लामाबाद द्वारा ‘भारतीय असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम’ शीर्षक से प्रकाशित स्टडी को चार न्यूक्लियर एक्सपर्ट्स ए. आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली और समीर खान ने लिखा है।

इसे भी पढ़िए :  राजनीति : महागठबंधन के लिए मायावती को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रहे हैं लालू ?

थिंक टैंक ने एक बयान में कहा कि इस अध्ययन से यह खुलासा हुआ है कि भारत के पास 356 से 492 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है। हालांकि यह पहले के उन अध्ययनों के उलट है जिनमें परमाणु बम बनाने की भारत की क्षमता को कमतर आंका गया था। बयान के मुताबिक, इस स्टडी का मकसद जटिल भारतीय परमाणु कार्यक्रम के सही इतिहास, आकार और क्षमता से जुड़े उन पहलुओं की समझ मुहैया कराना है, जिन्हें भारत ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी के मानदंडों के बाहर रखा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  बीफ विरोधियों पर भड़के काटजू, 'मैं बीफ खाता हूं, मेरे पास आओ, डंडा आपका इंतज़ार कर रहा है'

अगली स्लाइड में पढ़ें स्टडीज़ में पाया गया भारत के पास सबसे बड़ा परमाणु कार्यक्रम है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse