जिस व्यक्ति की वजह से इन दिनों उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान मच रहा है। वह सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने पुराने शहर कोलकाता में पसंदीदा ठिकानों पर बेफ्रिक होकर पुरी-सब्जी, गोलगप्पे और कुल्फी के मजे ले रहे है। अमर उजाला की खबर के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह सोमवार से ही कोलकाता में हैं जहां उन्होंने गोलगप्पे और कुल्फी के मजे लिए।
उन्होंने एक स्थानीय बांग्ला दैनिक के दफ्तर में जाकर संपादकों से भी बातचीत की। इसके अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के साथ एक टीवी शो में भी हिस्सा लिया। सपा सांसद का कहना है कि पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के बयान के बाद उनके खिलाफ लगे तमाम आरोप अप्रासंगिक हो गए हैं।
अमर सिंह उत्तर प्रदेश के मौजूदा घमासान और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आलोचना के मुद्दे पर मीडिया से सीधे कुछ कहने से बचते रहे। उनका कहना था कि अखिलेश एक बेहतरीन मुख्यमंत्री हैं। पहली बार प्रशासक की भूमिका में आकर विकास का उनका एजेंडा जमीन से जुड़ा है, लेकिन जननेता बनने में उनको कुछ वक्त लगेगा।