फिर दिखी मुलायम के कुनबे में कलह, अखिलेश का सामना करने से बचे शिवपाल

0
राम मनोहर लोहिया

राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर नेताजी मुलायम सिंह यादव के परिवार की कलह एक बार फिर जगजाहिर हो गई। एक ही कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी बताया तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी का। एक ही कार्यक्रम में सभी ने शिरकत की लेकिन इसका ख्याल सभी ने रखा कि किसी का आमना सामना न हो।

इसे भी पढ़िए :  पहली बार एकसाथ रैली कर सकते हैं अखिलेश यादव और मायावती

लखनऊ के लोहिया पार्क में अखिलेश यादव ठीक 10 बजे पंहुचे लोहिया जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और निकल गए जबकि उसी वक्त पंहुचे शिवपाल यादव मंच की बजाय सीधे वीआईपी कमरे में चले गए ताकि अखिलेश से आमना-सामना न हो।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम ने कहा-अब बता रहा हूं, 5 के बदले हमने मरवाए थे पाक के 100 सैनिक

पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह के इंतजार में दो मंत्री एक घंटे तक मंच पर इंतजार करते रहे जबकि शिवपाल भी मंच से बचते रहे। इंतजार इस बात का भी हुआ कि इस वाकये पर नेताजी कब मंच पर आकर कुछ कहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  साइकल पर सस्पेंस बरकरार : चुनाव आयोग के सामने दोनों पक्षों ने रखे तर्क, फ्रीज हो सकती है साइकल