आतंकियों के आका हाफिज सईद का अमेरिका को चुनौती, कहा- दम है तो पकड़ के दिखाओ

0
हाफिज सईद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आतंकी हाफिज सईद ने अमेरिका और भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। हाफिज ने अमेरिका को पाकिस्तान का दुश्मन बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका से नहीं भारत से संबंध बनाने पर बात करनी चाहिए। सदई ने अमेरिका को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे ऊपर अरबो रुपयों का इनाम है, लेकिन 5 साल से कुछ नहीं कर पाया अमेरिका!

मुम्बई 26 /11 हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद ने अपने लोगों को एक बार फिर से उकसाते हुए अपनी भड़ास पाकिस्तान के सांसदों के ऊपर निकाली और कहा कि “कश्मीर में कोई सियासत नहीं चल रही है, कश्मीरी वहां शहादत दे रहे हैं, मसला तो इनका है पाकिस्तान में बैठे हैं, जो पार्लियामेंट में बैठे हैं, जिनको आप लोगों ने वोट दे दे कर भेजा है, ये हैं असली रुकावट। क्योंकि इन्हें दिखना है अमेरिका की तरफ। हाफिज ने कहा कि इस्लामाबाद कहता है कि हम अकेले हो गए, यह कहते हैं कि ये कुछ दहशतगर्त उसे हम जल्द काबू कर लेंगे, हम आपके साथ हैं, लेकिन जो भी हो जाये कश्मीरी आज़ादी के अलावा कुछ नहीं चाहेंगे, आपको अमेरिका से संबंध नहीं, इंडिया से संबंध बनाना चाहिए और इसमें रुकावट अमेरिका है।”

इसे भी पढ़िए :  बैंकाक में ब्लास्ट की धमकी, सुरक्षा कड़ी

हाफिज सईद ने पाकिस्तान को सभी प्रमुख देशों से अलग-थलग पड़ने पर कहा कि ” जिस दिन कश्मीर आज़ाद हो जायेगा उस दिन इंडिया को पता चलेगा की तन्हाई क्या होती है, अकेलापन क्या होता है, सभी पार्टियों को एक होना चाहिए। कश्मीर की आज़ादी के नाम पर एक साथ आ जाओ! पाकिस्तान के लोगों के साथ आ जाओ, दुनिया बिगड़ती है तो बिगड़ने दो, इंडिया कुछ नहीं कर सकता, अमेरिका को याद ना करो अल्लाह को याद करो करो! अमेरिका क्या चाहता है, दुश्मन क्या चाहता है उसकी मत सुनो!”

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को झटका: सिंधु नदी पर बांध बनाने की योजना में एडीबी का मदद से इनकार

अगले पेज पर देखें वीडियो 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse