हाफिज ने यह भी कहा कि “अमेरिका बहुत दिनों से पीछे पड़ा हुआ है, वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान की फ़ौज कम करो, एटमी पावर कम करें, यह दुश्मन के बातों पर काम कर रहा है!”
हाफिज सईद ने भारत द्वारा पीओके में में घुसकर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा “जब से इंडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा रचाया है, पता चल गया यह कितने पानी में है।”
आतंकवादी हाफिज सईद ने अमेरिका को चुनौती देते हुए कहा कि 5 साल से अमेरिका ने 1 अरब रुपया का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन मैं तो बहुत आराम से हूं। हाफिज ने कहा- “दुश्मन बहुत परेशान है, मुझे लेकर इंडिया बहुत परेशान होता है तो मुझे बहुत इत्मिनान होता है, अमेरिका इधर इस्लामाबाद में आकर पाकिस्तान को पूछता है की हाफिज सईद का क्या किया है, तो मुझे बहुत इत्मिनान होता है, इन लोगों ने मेरी कीमत एक अरब रुपया लगाया है, भाई 5 साल हो गया, कुछ कर नहीं पाया और कौन कुछ कर सकता है।”