‘भारत के खौफ से उबर नहीं पा रहा पाकिस्तान’

0
नवाज शरीफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद को हराने के लिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद की ‘शरणस्थलियों’ को खत्म करना जरूरी है। अफगान विदेश मंत्री ने कहा कि उग्रवादियों से निपटने में पाकिस्तान की इच्छाशक्ति कम होने की वजह ‘भारत का खौफ’, उसका सैन्य और असैन्य तनाव के साथ पड़ोसियों के साथ विश्वास की कमी है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को अब भी परमाणु रिएक्टर बेच रहा है चीन : रिपोर्ट

अफगान विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी से जब पाकिस्तान को उग्रवादी समूहों से निपटने की प्रेरणा देने वाली चीज और तालिबान के साथ अन्य आतंकी समूहों से निपटने में उसकी ‘इच्छाशक्ति की कमी’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान इस तरह का बर्ताव इसलिए करता है क्योंकि उसे भारत का खौफ है। उनके बीच सैन्य और असैन्य तनाव है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विश्वास का अभाव है।’

इसे भी पढ़िए :  व्यापार के नाम पर बर्बादी का सामान भेज रहा पाक? चौंकाने वाली खबर

मंगलवार को विदेशी संबंध परिषद में एक वार्ता में हिस्सा लेने के दौरान रब्बानी ने ये बातें कही। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय एकजुटता सरकार के गठन के बाद हमने पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश की और हमने संबंधों का एक नया अध्याय शुरू करने की कोशिश की। पाकिस्तानी नेताओं में भारत के खौफ और सैन्य एवं असैन्य तनाव के मामले को हल करने के लिए उन्हें काम करना है।’

इसे भी पढ़िए :  मेक इन इंडिया और मेड इन चाइना एक साथ एक मंच पर आए: चीनी मीडिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse