उत्तरी कश्मीर के उरी में बीते रविवार को हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का महौल बना हुआ है। खबर है पाकिस्तान उरी हमले के जवाबी हमले की आशंका से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने खुद को सतर्क कर तैयारियां शुरू कर दी है। कहा जा रहा है बुधवार को पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में पाकिस्तान एयर फोर्स के फाइटर प्लेन्स युद्धाभ्यास करते दिखे। पाक मीडिया में भारत पाक पर कभी भी अटैक कर सकता है खबरों को लेकर हो रही लगातार चर्चा को देखते हुए पाकिस्तानी एयर फोर्स ने यह कदम उठाया है।
पाकिस्तान एयर फोर्स की गतिविधियों को लेकर भ्रम की स्थिति होने के बावजूद, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस और पीएएफ के मीडिया निदेशालय ने चुप्पी साध रखी है। इस आधिकारिक चुप्पी के कारण भी अफवाहों को और शह मिल रही है। पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन से बात करते हुए एक सीनियर मिलिटरी ऑफिशल ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर कहा कि सतर्कता में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने कड़ी निगरानी की बात मानी। उन्होंने कहा कि यह निगरानी भारतीय खतरों को देखते हुए है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पीएएफ की गतिविधियों पर कोई बयान जारी किया जाएगा।
अगले स्लाइड में पढ़े इस खबर से जुड़ी अन्य बातें