अमेरिकी रक्षामंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, विभिन्न मुद्‌दों पर हुई चर्चा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने गुरुवार(8 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें 2016 जून में अमेरिका और भारत के बीच हुए फैसलों तथा समझौतों को आगे बढ़ाने की दिशा में हुए विस्तार की जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने PM मोदी की डिग्री पर फिर उठाए सवाल, कहा- सच्चाई का हो खुलासा

पीएमओ कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इस साल जून की अपनी सफल अमेरिका यात्रा याद की। उन्होंने अमेरिका के साथ मजबूत द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी के प्रति भारत की प्रतिबद्धता जताई।

इसे भी पढ़िए :  ‘होता है-चलता है’ रवैये के दिन अब लद गए: PM मोदी

साथ ही दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों और एशिया प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने की दिशा में अमेरिकी रक्षा मंत्री के योगदान की जमकर तारीफ की।

इसे भी पढ़िए :  अब इस पश्चिमी देश में लगे पाकिस्तान के खिलाफ नारे, फहरा तिरंगा, देखें वीडियो