हैदराबाद: सात मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के मारे जाने की आशंका

0

नई दिल्ली। हैदराबाद के नानकरामगुडा में गुरुवार(8 दिसंबर) की देर रात एक निर्माणधीन सात मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिल्डिंग का निर्माण कार्य हाल ही में पूरा हुआ था और उसमें टाइल्स लगाने और प्‍लंबिग का काम चल रहा था।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में कसाईघर खोलेगी शिवराज सरकार, बसपा एमएलए से मिलाया हाथ

इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मकान जब गिरा उस वक्‍त उसमें पांच परिवार कथित तौर पर रह रहे थे। इनमें चार परिवार टाइल्स और प्लंबर्स के काम करने वाले ते, जबकि एक परिवार चोकीदार का था। एनडीआरएफ की टीम मौके पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इसे भी पढ़िए :  बिजली कटने से अस्पताल में भर्ती 21 मरीजों की मौत !