हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की एक हफ्ते में दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात ने हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। यह मुलाकात भले ही बेहद कम समय के लिए हुई है, लेकिन इसके राजनीतिक मायने काफी बडे़ निकल रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान के लिए यह बड़ा संकेत है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पिछले करीब तीन वर्ष से विधायकों के माध्यम से हाईकमान पर इस बात के लिए दबाव बनाए हुए हैं कि हरियाणा कांग्रेस की बागडोर उन्हें ही सौंपी जाए। हुड्डा समर्थक विधायक कई बार खुलेआम कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर और विधायक दल की नेता किरण चौधरी को बदलने की मांग उठा चुके हैं। यह मामला लंबे समय से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दरबार में विचाराधीन है।