आतंकियों के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई, 9 गांवों में तलाशी अभियान जारी

0

कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सेना और अन्य सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा गहन तलाशी अभियान शुरु किया गया है। जानकारी के मुताबिक आतंक प्रभावित क्षेत्रों के मामले में अति संवेदनशील माने जाने वाले शोपियां जिले में सेना द्वारा 9 गांवों की घेराबंदी की गई है सुरक्षा बलों ने चकूरा, मांतरीबुग, जयपोरा, प्रतबपोरा, ताकिपोरा, ताकीपोरा, रानीपोरा, रांतीपोरा, दंगम और वंगम गांव की घेरेबंदी कर रखी है। इन गांवों से किसी को बाहर आने नहीं दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को मिलेगा अल्पसंख्यक का दर्जा!

Click here to read more>>
Source: News world India