मुंबई। मुंबई के वर्ली थाने में नशे में धुत एक लडकी ने बवाल मचाया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस लड़की ने न केवल ड्यूटी पर मौजूद वर्दीवालों पर हाथ उठाया, बल्कि उन्हें ऐसी गालियां दी जिनके बारे में हम आपको बता भी नहीं सकते। लड़की की करतूत को मोबाइल फोन में कैद करने वालों पर भी इस लड़की का गुस्सा निकला। इन मोहतरमा ने उन्हें भी देख लेने की धमकी दी। इस लड़की ने वीडियो बनाने वालों पर भी हमले की कोशिश की जिसके बाद लड़की के साथ मौजूद दो लड़कों ने उसको काबू में किया। लड़की को काबू पाने में वहां मौजूद लोगों को खासी मशक्कत करनी पड रही थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लड़की अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीकर गाड़ी ड्राइव कर रही थी। नशे में धुत लड़की ने ओवर स्पीडिंग के कारण कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। इसके बाद गश्त लगा रही पुलिस लड़की और उसके दो साथियों को थाने लेआई। इसी दौरान लड़की ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस का दावा है कि इस टल्ली लड़की को जब कार से निकालने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे तो उसने पुलिस वालों के साथ बदतमीजी की और उनपर थूक दिया.