मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी ने सोमवार को छह देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारत को 4-0 से हरा दिया। हाल ही में लंदन में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ बहुत ही खराब खेल का प्रदर्शन किया।
जर्मनी के लिए मैच का पहला गोल मैट ग्रामबुश ने पांचवें मिनट में किया और फिर 10वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए टीम को 2-0 से आगे कर दिया। दो गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की जोरदार कोशिश की लेकिन उसकी कोशिश बेकार गई।
इसी क्रम में उसने जर्मनी को एक पेनाल्टी कार्नर दिया जिस पर गोल करते हए मोरित्ज फुत्से ने अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया। जर्मन टीम के लिए मैच का अंतिम गोल लुकास विंडफेरर ने किया। भारत का अगला मैच मंगलवार को आयरलैंड के साथ है।