नई दिल्ली: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए यह आरोप लगाया है कि इटली और भारत के बीच मरीन कांड को लेकर जो सौदा हुआ है। उसी के कारण भारत मिसाइल टेक्नोलजी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR) का पूर्ण सदस्य बन पाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता कबिल सिब्बल ने दावा किया है कि भारत का एमटीसीआर में प्रवेश का दरवाजा तब खुला जब मोदी सरकार ने मछुआरों के हत्या के आरोपी इटली के दो मरीन को छोड़ने का सौदा इटली से किया। आगे सिब्बल ने कहा कि इटली ही एक ऐसा देश था जो भारत की सदस्यता का विरोध कर रहा था। लेकिन जब मोदी सरकार ने दोनों मरीनों को छोड़ने का समझौता, इटली सरकार से किया, तब उसने एमटीसीआर में भारत की सदस्यता के लिए विरोध नहीं किया।