स्टॉकहोम : स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की एक व्यस्त सड़क पर एक ट्रक भीड़ को रौंदते हुए एक डिपार्टमेंटल स्टोर में घुस गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ‘ट्रक हमले’ में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं। हमला जिस जगह पर हुआ वहां से भारतीय दूतावास महज 200 मीटर की दूरी पर है। भारतीय दूतावास के मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैं। स्वीडन में भारत की राजदूत मोनिका मोहता ने एएनआई को बताया कि उन्होंने सड़क पर दो लोगों के शव को देखा और काफी तेज आवाजें सुनीं।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई है। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है। पुलिस ने कहा है कि वह इसे आतंकवादी हमला मानकर जांच कर रही है। स्वीडिश टेलिविजन चैनल एसवीटी के मुताबिक फायरिंग की आवाज भी सुनी गई है। विडियो फुटेजे में सैकड़ों लोग इधर-उधर बदहवास भागते हुए दिख रहे हैं। ट्रक हमले के बाद शहर में ट्रेन और मेट्रो सर्विस को बंद कर दिया गया है।