अपनी तैराकी से लोगों का दिल जीतने वाले हाथी की मौत

0

समुद्र में तैरने वाले एक मात्र हाथी राजन का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। राजन अंडमान निकोबार के हैवलॉक आइलैंड पर रहता था। हॉलीवुड फिल्म में अभिनय कर चुके राजन की तैराकी की चर्चा दुनिया भर में है। राजन ने 2006 में हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल’ में भूमिका निभाई। बेहतरीन स्विमिंग स्किलस के कारण राजन हमेशा पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता था।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए – सउदी अरब में ट्रंप का ‘तलवार डांस’

ele

राजन का वजन 3.5 टन और हाईट 4 मीटर थी। राजन ने आखिरी बार स्वीमिंग अंडमान से बंगाल की खाड़ी तक की थी।

Havelock Island, Rajan
Havelock Island, Rajan

राजन दुनिया का अकेला एक ऐसा हाथी था जो समंदर में तैराकी करता था। अगर आप भी राजन की तैराकी देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए इस वीडियो को देख सकते हैं:

इसे भी पढ़िए :  नहीं रहे हास्य लेखक और प्ले राइटर 'तारक मेहता'