अब भारत में होगा F-16 लड़ाकू विमान का निर्माण

0

F-16 लड़ाकू विमान बनाने वाली अन्तराष्ट्रिय कंपनी लोकहीड मार्टिन अमेरिका के बाद अब भारत में f-16 का निर्माण करना चाहती है। कंपनी के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो अब अमेरिका में F-16 विमान का उत्पादन बंद कर देंगे और भारत से ही विश्वभर में निर्यात करेंगे। कंपनी ये प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया के तहत लाना चाहती है, और अगर भारत F-16 के उत्पादन की मंजूरी दे देता है तो F-35 विमान भी यही पर बनाए जाएंगे। साथ कंपनी के आधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही विमानों का निर्माण भारत में होगा लेकिन भारतीय वायुसेना को विमान बेचने के लिए अमेरिका सरकार ही भारत सरकार से करार करेगी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार का ये मंत्रालय बताएगा, कैसे पैदा करें स्वस्थ बच्चा, सेक्स न करने की सलाह