मोबाइल पर बात कर रहे लड़के की दर्दनाक मौत

0
बात

मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बात करते हुए एक लड़के की मौत हो गई है, पिपरी गांव निवासी इम्तियाज की रविवार को फोन पर बात करते हुए हो गई। मृतक दोपहर में उर्रा गांव निवासी मौसा अख्तर के घर गया था।

यह मामला खैरीघाट थाना अंतर्गत पिपरी गाव निवासी रात में आठ बजे के आसपास बिजली सप्लाई शुरू हुई तो इम्तियाज ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। इसी दौरान अचानक मित्र का फोन आ गया तो वह चार्जिंग में लगे हुए फोन को ऑन कर बात करने लगा। इसी दौरान उसे अचानक करंट लग गया। इम्तियाज की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े। तब तक वह बेदम हो चुका था। आनन-फानन उसे रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर हादसे पर सख्त हुई केंद्र,राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना गांव पहुंची तो परिवार के लोग बिलख उठे। देर रात पिपरी गांव से परिवार के लोग भी सीएचसी पहुंच गए। रात में ही शव घर ले आए। सुबह बिना पुलिस को सूचना दिए दफना दिया गया। पिता जाकिर का कहना है कि पुत्र इम्तियाज चायनीज मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। मोबाइल काफी पुराना था। परिवार के लोग मोबाइल कंपनी का नाम नहीं बता सके।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए : महाराष्ट्र के 'मुन्ना भाईयो़ं' को क्या मिली सजा