CM कैंडिडेट के बिना चुनाव लड़ेगी BJP

0
चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बरेली :बीजेपी ने अब आधिकारिक तौर स्पष्ट कर दिया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं होगा। पार्टी के जीतने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे चुनाव बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगा। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी किसी को चेहरा बनाए बगैर चुनाव लड़ेगी। मौर्य ने बरेली में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का इंतजार है। बीजेपी अपनी स्पष्ट नीति पर चलते हुए बिना चेहरे के चुनाव लड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  तस्करी का नया अंदाज, पपीते में से निकला 78 लाख रूपए का सोना

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी और सच्ची लोकतांत्रिक पार्टी है। पार्टी का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का चेहरा है, इसलिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने असम और दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था, जिनमें उसे असम में जीत मिली लेकिन दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा। बाद में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखण्ड में चेहरा घोषित किए बिना चुनाव लड़ा गया, वहां पार्टी की जीत हुई।
अगले पेज पर पढ़िए- कितने सीट जीतने का दावा कर रही है बीजेपी

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब की मां सहित सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse