J&K: शोपियां में पुलिस पोस्ट पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

0

नई दिल्ली। कश्मीर के शोपियां जिले में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा करने वाली एक चौकी पर कुछ आतंकवादियों ने शुक्रवार(7 अक्टूबर) की रात गोलीबारी की जिससे एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक अन्य पुलिसकर्मी तथा एक नागरिक घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि चीन को अपने कदम वापस खींचने पड़े : केशव प्रसाद मौर्य

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘आतंकवादियों ने रात करीब साढ़े आठ बजे शोपियां के हरपोरा इलाके में जामनगरी अल्पसंख्यक चौकी पर तैनात पुलिस गार्ड पर गोलीबारी की।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद हमलावर भाग गए।

इसे भी पढ़िए :  डेरा सच्चा सौदा में तलाशी जारी, 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुए

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक कॉन्स्टेबल नजीर अहमद शहीद हो गया और कॉन्स्टेबल जहूर अहमद घायल हो गया। गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हुआ है। घायल पुलिस कर्मी को सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र ने J&K और हिमाचल के लिए सब्सिडी वाली हेलीकाप्टर सेवा को दी मंजूरी

अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके को घेरकर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।