दिल्ली के गाजीपुर में पिछले हफ्ते हुए हादसे में आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि गाजीपुर में पिछले हफ्ते कूड़े का पहाड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि इस हादसे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर भी मौके पर पहुंचे थे.